राजनांदगांव । आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किये जाने शासन द्वारा निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रियान्वयन के तहत नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पार्षदों सहित अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलाई तथा शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पट्टिका का चौपाटी में अनावरण किया तथा कृष्ण कुंज मे वृक्षारोपण के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गये।
नगर निगम सभागृह मे निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु तथा आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पार्षदों, अधिकारी व कर्मचारियो को शपथ दिलाई कि भारत को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करंेगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेगे साथ ही नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।
समापन समारोह में सर्किट हाउस के सामने स्थित चौपाटी में शहर के शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम की पट्टिका का महापौर हेमा देशमुख ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में अनावरण किया इसके पश्चात महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने कृष्ण कुंज में वसुधा वंदन के तहत हररा, कहुआ, कचनार, महुआ, आवला, आम,ईमली, बेल प्रजाति के 75 पौधे रोपित किये। महापौर हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में दो वर्षो से आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश मे मनाया जा रहा है,अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम शासन निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में मनाये जाने दिये गये निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें देश की स्वतंत्रता को बनाये रखने में अपनी शहादत की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, देश की रक्षा में जुडे हुये जवानों, केन्द्रीय और राज्य पुलिस बल से जुडे जवानो एवं शहीदों की नाम की पट्टिका लगाया जाना था, जिसके तहत राजनांदगांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के नाम की पट्टिका चौपाटी में लगाया गया तथा उनके सम्मान में भारत में एकता बनाये रखने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने शपथ ली गयी। उन्होंने कहा कि वसुधा वंदन के तहत वन विभाग एवं नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रजाति के 75 पौधे लगाये गये। शहीदों के सम्मान में तथा आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने लगाये गये पौधों की हमे सुरक्षा करनी है, और उसे संरक्षित कर वृक्ष का रूप देना है।