अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,धमतरी। शराब बेचते एक अधेड़ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस को मुखबिर के सूचना मिली कि जालमपुर धमतरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं।
जिस सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी रामचंद्र चंदनिया पिता झंगलू चंदनिया उम्र 49 वर्ष जैत खंभ के पास जालमपुर के कब्जे से थैले के अंदर 32 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3,520/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से सउनि.महेन्द्र साहू,प्रआर.हरीश साहू,आर०भागवत खांडेकर,डायमंड यादव, मआर.प्रार्ची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम रामचंद्र चंदनिया पिता झंगलू चंदनिया उम्र 49 वर्ष जैत खंभ के पास जालमपुर धमतरी ,थाना सिटी कोतवाली धमतरी