अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

शहर की जनता त्रस्त, अधिवेशन में व्यस्त है महापौर : मीनल चौबे

रायपुर। आज भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की आवश्यक बैठक निगम मुख्यालय स्थित नेताप्रतिपक्ष कार्यालय में रखी गई थी, जिसमें विपक्ष के सभी पार्षदों ने अपने वार्डो के समस्याओं की चर्चा की और वार्ड में रूके हुए विकास कार्यों के लिए महापौर को जिम्मेदार ठहराया। सभी पार्षदों की यह मांग है कि, जल्द से जल्द सामान्य सभा का आयोजन किया जावें तथा शहर की समस्याओं पर खुली चर्चा की जावें ।

नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे ने कहा कि, जनता पेयजल, गंदगी, साफ-सफाई, आवारा कुत्तों की समस्याओं से जुझ रही हैं, महापौर अपने अधिवेशन में व्यस्त है। गर्मी सामने है और महापौर जी होने वाले जल संकट की समस्याओं से बेखबर है । हमारा सवाल यह है कि पिछले गर्मी से लेकर अबतक पेयजल और जल संकट के सुधार के लिए महापौर की ओर से क्या प्रयास किया गया है ?

आज की बैठक में मनोज वर्मा उपनेताप्रतिपक्ष, डॉ. प्रमोद साहू, कमलेश्वरी वर्मा, कामिनी देवांगन, सीमा साहू, सावित्री साहू, टेसु साहू, सरिता दुबे, सरिता वर्मा, गोदावरी साहू, विश्वदिनी पांडेय, कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, रोहित साहू, भोलाराम साहू, रवि ध्रुव और चन्द्रपाल धनगर उपस्थित थे।

See also  सड़कों पर खुले में बेच रहे सिलिंडर, दुर्घटना होने का डर