अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में दोस्त पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री से मजदूरी कर वापस लौटे रहे चंदन यादव निवासी प्रगति नगर अछोली उरला को बाजार चौक उरला के पास उसका पुराना परिचित सूरज विश्वकर्मा मिला जो पहले से ही नशे में था। उसने प्रार्थी को देखते ही शराब पीने के लिये पैसों की मांग की, नहीं देने पर ईट पत्थर से उसके सिर पर वार कर मौके से फरार हो गया।

0771-3585154, 82690-47222
डॉयल 112 को काफी देर बाद सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाजार चौक के पास लहुलुहान बेहोशी की हालत में पड़ा हैं। जो मौके पर जाकर उसे मेकाहारा पहुंचाकर ईलाज कराया। होश आने पर प्रार्थी ने अपने साथ हुई घटना के विषय में पुलिस को बताया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।

NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222