अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी , युवक को चाकू से किया घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , रायपुर :  पंडरी थाना से चंद दूर दो बदमाशों ने शराब ले रहे युवक की जमकर पिटाई की | जान बचाने के लिए जब वह भागा तो उसे दौड़ा – दौड़ाकर चाकू मारा | चाकू से घायल होकर गिरे युवक का 500 रूपए भी लूट लिया | हमलावरों ने वहां शराब खरीदने खड़े कुछ अन्य लोगों से भी मारपीट की | घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ | उसके बाद पुलिस ने घटना को गम्बीरता से लिया और प्रह्लाद निषाद व मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया | उन्हें कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया हैं | पुलिस अफसरों ने बताया की शिवगी नगर निवासी योगेश धनकर (22) मंगलवार रात मोवा शराब दुकान गया था | वह शराब लेने लाइन में खड़ा था | तभी एक बाइक में प्रह्लाद व मनोज चाकू लहराते हुए आए | शराब खरीदने खड़े लोगों से गाली गलौज करते हुए उन्होंने योगेश को पकड़कर ज़मीन पर पटक दिया | वह उठकर भागने लगा |

See also  छत्तीसगढ़ - लड़की बनकर सोशल मीडिया पर अश्लील चैट कर रहा युवक, लोग शिकायत लेकर पहुंचे थाने...