अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

वेस्टइंडीज को आखिरी टी20 हराकर इंडिया ने बनाया खास रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई। वनडे में क्लीन स्वीप के बाद भारत ने टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाया। आखिरी टी20 में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

अब तक जीते 16 टी20 दरअसल भारत ने इस साल अब तक 16 टी20 मुकाबले जीत लिए हैं। एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से जीते गए यह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच हैं। भारतीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले अब तक ऐसा नहीं हुआ जब भारत ने एक साल में 16 टी20 जीते हों। इस सीरीज से पहले भारत ने फरवरी में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से टी20 सीरीज हराई थी। विंडीज के बाद भारत ने श्रीलंका, आयरलैंड और इंग्लैंड को टी 20 सीरीज में मात दी।

2022 में टी20 में भारत का प्रदर्शन भारत बनाम वेस्टइंडीज,

16 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज,

18 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज,

20 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम श्रीलंका,

24 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम श्रीलंका,

26 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम श्रीलंका,

27 फरवरी: भारत जीता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका,

9 जून, भारत हारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका,

12 जून, भारत हारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका,

See also  Ind Vs Ban: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

14 जून, भारत जीता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका,

17 जून, भारत जीता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका,

19 जून, भारत बेनतीजा भारत बनाम आयरलैंड,

26 जून, भारत जीता भारत बनाम आयरलैंड,

28 जून, भारत जीता भारत बनाम इंग्लैंड,

7 जुलाई, भारत जीता भारत बनाम इंग्लैंड,

9 जुलाई, भारत जीता भारत बनाम इंग्लैंड,

10 जुलाई, भारत हारा भारत बनाम वेस्टइंडीज,

29 जुलाई, भारत जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज,

1 अगस्त, भारत हारा भारत बनाम वेस्टइंडीज,

2 अगस्त, भारत जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज,

6 अगस्त, भारत जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज,

7 अगस्त, भारत जीता

विंडीज दौरे पर भारत का प्रदर्शन 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम पे वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया, वहीं टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। भारत ने पहला टी20 68 रन से जीता था। दूसरे टी20 को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं तीसरा टी20 इंडिया ने 7 विकेट से और चौथा 59 रन से जीता था। आखिरी टी20 में भारतीय स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच को 88 रन से जीता। इससे पहले भारत ने पहला वनडे 3 रन से, दूसरा वनडे 2 विकेट से और आखिरी वनडे 119 रन से जीता था।