अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

वृद्धाश्रमों में जाकर रोटरी ने मनाया वृद्धजन सेवा दिवस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के द्वारा मनोहर जीवन कल्याण वृद्धाश्रम और लायंस वृद्धाश्रम श्याम नगर के वृद्ध जनों से भेंट की । इस अवसर पर हियरिंग केयर सेंटर रायपुर के द्वारा 50 से अधिक वृद्ध जनों तथा आश्रम में सेवा देने वाले सेवकों का निशुल्क श्रवण शक्ति की जांच की गई । इस कार्यक्रम के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सुनने में परेशानी का मतलब है किसी के द्वारा कुछ भी बोले जाने पर स्पष्ट रूप से समझने में सक्षम ना हो पाना। बहरापन सुनने की समस्या का सबसे उच्च स्तर है। ऐसे लाखों लोग हैं जो बहरेपन से पीड़ित हैं।

बहरेपन की शुरुआत बहुत हल्के से शुरू होती है लेकिन धीरे-धीरे यह बहरेपन जैसी गंभीर समस्या बन जाती है। कम सुनाई देना या बिल्कुल भी सुनाई न देना बहरापन कहलाता है। क्लब अध्यक्ष प्रदीप गोविद शितूत ने इस अवसर पर कहा कि बुजुर्गों का अनुभव और संस्कार हमारी विरासत है । बुजुर्गों का आदर करना और देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर क्लब की ओर से बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही साथ अनाज भेंट किया गया । सचिव जयंत थोरात ने कहा कि विश्व में हमारी ही संस्कृति ऐसी है जहां कुटुम्ब में आज भी बुजुर्ग स्वच्छंद विचरण और निवास करते हैं । कुछ विषम परिस्थितियों के कारण ही बुजुर्गों को वृद्धाश्रम की शरण लेनी पड़ती है । रोटरी क्लब हमेशा ही समाज के जरूरतमंदो तक अपनी सेवाएं पंहुचाता रहा है ।

See also  कांग्रेस ने रायपुर को कबाड़ बना दिया : बृजमोहन अग्रवाल

इस अवसर पर क्लब के सुभाष साहू , प्रतिमा नायडू , एन सी मोरियानी, एमपी आनंद आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ राकेश पांडे ने वृद्धाश्रम के संचालकों व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद प्रदान करते हुए कहा की दोनों वृद्धाश्रमों में हियरिंग केयर सेंटर रायपुर के द्वारा श्रवण शक्ति की जांच में 12 वृद्धों को श्रवण मशीन लगाने की आवश्यकता है रोटरी क्लब द्वारा इन्हें निशुल्क श्रवण मशीन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ।