अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। फ्री टाइम में मस्ती के लिए जानी जाने वाली दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मरीन विवादों में घिर गई हैं। कोविड महामारी के दौरान एक क्लब में जाने के बाद ये दूसरा मौका है जब वो निजी कारणों अपने देश फिनलैंड में विपक्ष के निशाने पर हैं। एक निजी पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें खुद का ड्रस्ट करवाना पड़ा है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने अपने ड्रग टेस्ट करवाने की जानकारी साझा की है।
‘मुझे पता था कि वीडियो बनाया जा रहा है’ फिनलैंड की पीएम सना मरीन की एक निजी पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो शराब के नशे में डांस करती नजर आ रही थीं। पार्टी में उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद है। ये वीडियो सामने आने के बाद उन पर ड्रग सेवन के आरोप लगने लगे। बाद में मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए सना मरीन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनकी एक पारिवारिक जिंदगी है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ बिताती हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो को बारे में मुझे पता था लेकिन इसे सार्वजनिक किए जाने से मुझे दुख हुआ।
विपक्ष कर रहा था ड्रग टेस्ट की मांग प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद फिनलैंड में नया विवाद खड़ा हो गया है। फिनलैंड के विपक्षी नेताओं ने वीडियो को लेकर सना मरीन पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद उनके ड्रग टेस्ट की मांग की जा रही थी। फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने सना मरीन की वीडियो लीक मामले में तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम सना मरीन को ड्रग टेस्ट कराना चाहिए।
ड्रग्स सेवन से पीएम का इनकार फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा कि हां उन्होंने पार्टी की। डांस किया और सिंगिंग भी की। ड्रग्स के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कभी ऐसा समय नहीं आया है, जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो। पीएम सना मरीन ने अपने लीक वीडियो को लेकर कहा कि उन्हें इस बात का पता था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन वे दुखी हैं कि उनकी वीडियो को पब्लिक कर दिया गया।
पीएम सना ने कराया ड्रग टेस्ट फिनलैंड के विपक्षी दल पीएम सना मरीन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उनके दबाव के चलते अब पीएम ने टेस्ट कराया है। हालांकि सना मरीन ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था। उन्होंने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया।
कौन हैं सना मरीन? कौन हैं सना मरीनदुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री मानी जाती हैं सना मरीन। जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड ने हाल ही सना मरीन को दुनिया की सबसे ज्यादा कूल पीएम माना। पीएम सना मरीन अपनी मस्ती के लिए अक्सर विवादों में आ जाती हैं। हाल के वीडियो के अलाव भी उनके ऊपर आरोप लगते रहे हैं। पिछले साल उन्हें एक क्लब में देखा गया था। इस दौरान वो एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी। जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन होना पड़ा। महामारी के दौरान इस लापरवाही के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी।