अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्यप्रदेश हादसा

विदिशा : स्कूल की छत की सीलिंग गिरी, चार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

अनादि न्यूज़ ,डॉट कॉम ।मध्यप्रदेश में सरकार स्कूल चलो अभियान चलाती है. अभियान तो अच्छा है लेकिन स्कूल की इमारतों के रखरखाव को लेकर कई बार लापरवाही सामने आती है. ताजा मामला विदिशा का है…जहां छत की सीलिंग गिरने से चार छात्राएं घायल हो गईं।

सरकारी स्कूलों की इमारतों के रखरखाव को लेकर अक्सर लापरवाही की खबरें आती हैं. ताजा मामला विदिशा जिले का है. यहां की कुरवाई तहसील में मौजूद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंड्री स्कूल की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर 4 छात्राएं घायल हो गईं. सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक  शासकीय स्कूल की क्लास 9 में करीब 35 छात्राएं पढ़ती हैं. हर दिन की तरह गुरुवार को भी छात्राएं क्लास में आई थीं. इसी दौरान स्कूल की छत की सीलिंग का एक हिस्सा पढ़ाई कर रही छात्राओं पर आ गिरा. जिसकी चपेट में कई छात्राएं आईं, जिसमें से चार को गंभीर चोट लगी है।

सीलिंग के अचानक गिरने से स्कूल में अफरा तफरी मच गई. दूसरी तरफ छात्राओं के घायल होने की खबर से स्कूल में जमावड़ा लग गया. विधायक हरिसिंह सप्रे भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी।

प्राचार्य ने स्वीकारा- 28 साल पुरानी है इमारत 

स्कूल प्राचार्य देश राज सिंह ने बताया हादसे में चार छत्राएं घायल हुई है, जिन्हें डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है।

देशराज के मुताबिक सवाल ये है कि जब स्कूल प्रशासन को पहले से पता था कि इमारत जर्जर हो रही है तो फिर वो क्लास लगवाकर छात्र-छात्राओं की जिंदगी के साथ रिस्क क्यों ले रहा था? आखिर सीलिंग गिरने के बाद ही स्कूल प्रबंधक नींद से क्यों जागा? स्थानीय लोग सरकार के स्कूल चलो अभियान पर भी सवाल उठाया है ।

See also  Satna News भाभी ने नहीं उठाया फोन, नाराज देवर ने जिंदा जलाया