अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

वाईफाई लगाने वाले युवक को, युवकों और महिलाओं के ग्रुप ने लूटा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  वाईफाई लगाने वाले युवक को दुष्कर्म के केस में फंसने का डर  दिखाकर युवकों और महिलाओं के गेंग ने लूट लिया | उसके जेब में 8 हज़ार थे | पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ा और किसी को इस घटना की जानकारी देने पर फिर फंसाने की धमकी दी । युवक ने आमानाका थाने में शिकायत की है| पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है| पुलिस अफसरों ने बताया की राघव मिश्रा एयरटेल फाइबर में वाईफाई लगाने का काम करता है| 30  नवम्बर  को उसे किसी महिला का फ़ोन आया | महिला ने राघव से कहा वह यश प्रजापति को जानती है । राघव और यश पहले एक साथ काम करते थे । इस वजह से राघव उसे पहचान गया । फिर महिला ने कहा की उसे वाईफाई लगाना है। उस समय राघव शहर से बहार था । 5  दिसम्बर को वह आया और उसने महिला को फ़ोन किया । महिला ने फ़ोन पर अपना नाम पायल साहू बताया । उसने युवक को कहा की आमानाका में काका ढाबा के पास एक फैक्ट्री है वहां वाईफाई लगाना है । महिला ने युवक को वहीं के मर्र्कती तलब के सामने बुलाया । वहां सुनसान खण्डहर जैसा मकान था । वहां उसे बुलाया गया , राघव अन्दर गया महिला अन्दर पहले से बैठी थी ।

 

See also  नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत एक साथी को बचाने के चक्‍कर में दूसरा भी डूबा