अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

सीएम साय
छत्तीसगढ़ राजनीति

वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से देश को बहुत लाभ होगा : सीएम विष्णुदेव साय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने कहा, कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है, कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है और पूरे देश की जनता उनसे दूर हो रही है। वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से देश को बहुत लाभ होगा, बार बार चुनाव होने से आचार संहिता के कारण विकास के कार्य प्रभावित होते हैं। हमने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराकर उस दिशा में कदम बढ़ा लिया हैं।

भाजपा की संगठन बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश में प्रारंभ हुआ है. 15 महीनों की सरकार है. पीएम मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पूरा करने प्रयास किए हैं. चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो, धान खरीदने की बात हो या फिर महतारी वंदन योजना हो। सुशासन देंगे, भ्रष्टाचार के मामले जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है, इसके लिए मंत्री और सांसद प्रदेश भर में औचक निरीक्षण करेंगे. 11 तारीख तक पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।

 

See also  फैक्ट्री में पुलिस की रेड: लाखों रुपए की गुटखा जब्त, असली या नकली होगी जांच