लोकसभा चुनाव 2024, गांव-गांव पहुंचकर जनसम्पर्क कर रही भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,जांजगीर। चुनाव आयोग ने कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ ही देशभर में कल आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी कड़ी में आचार संहिता लगते ही जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया गया है। गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच जनसमर्थन मांगा जा रहा है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, प्रचार करने खोखरा गांव पहुंची।
वहीं उन्होंने कहा मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ रही हैं और विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही हैं। देश की जनता, पीएम मोदी के साथ है। कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के बयान जिला पंचायत की हारी हुई को BJP द्वारा मैदान में उतारने को लेकर पर कमलेश जांगड़े ने कहा कि वे लगातार सक्रिय हैं, संगठन से जुड़कर काम करती आ रही हैं।