अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

लेडी डॉक्टर संग हैवानियत पर अक्षय बोले – कड़े कानून की जरूरत…

हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला संग हुए दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए मामले पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनका ये मानना है कि कानून का सख्त होना जरूरी है.

अक्षय ने कहा- चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिल नाडु की रोजा हों या फिर रांची के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.

अक्षय कुमार के अलावा इस मामले को लेकर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, ‘हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया.’ अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे. इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है. यामी ने लिखा कि हर तरफ गुस्सा, दुख और सदमा फैला हुआ है. लोगों के इतना जागरुक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं.

ये है मामला

पशु चिकित्सक महिला बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. इस दौरान उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी. रात का वक्त था. उन्होंने अपनी बहन से ये तक कहा कि उन्हें डर लग रहा है.उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद वे कॉल करेंगी. फिर इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिलीं. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उनकी जली हुई लाश मिली.

See also  मोबाइल की लत से मम्मी-पापा भी नहीं बोल पा रहा मासूम...