महासमुंद। महासमुंद पिथौरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। वारदात का पता तब लगा जब सुबह शटर टूटा हुआ मिला। मामले सूचना पुलिस को दी गई। खास बात यह है कि यह चोर नाइटी वाला है यानी कि लेडीज गाउन पहनकर अपने साथी के साथ चोरी करने पहुंचा था। वारदात CCTV में कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पिथौरा शहर में बस स्टैंड के पास संदीप सिन्हा का सिन्हा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार सुबह
लोगों ने शटर का ताला टूटा देखा तो संदीप को सूचना दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखे सोने-चांदी के तमाम गहने गायब थे। इस पर उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर डॉग स्क्वा
यड को भी बुलाया गया है।
जांच के बाद होगी चोरी गए सामान की गणना
संचालक संदीप सिन्हा के अनुसार, चोरों ने लाखों रुपए के गहने चोरी किए हैं। हालांकि यह चोरी कितने की हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड के जांच करने के बाद ही चोरी हुए गहनों के संबंध में गणना की जाएगी। इसके बाद ही चोरी हुए गहनों की सही रकम का अंदाजा लग सकेगा। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।
ब्रेड की गाड़ी आई तो बोरी छोड़ भागे
पूरी वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। गाउन पहने चोर दुकान के अंदर घुसता है। फिर शो-केस में रखे गहने निकाल बोरी में भरने लगता है। इसके बाद वह भागने की फिराक की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक सुबह हो चुकी होती है। दुकान के पास ही ब्रेड सप्लाई करने वाली की एक गाड़ी आकर रुकती है और हॉर्न बजाती है। हार्न की आवाज सुनकर चोर बोरी छोड़ भाग निकलते हैं। हालांकि कुछ गहने चोरी जाने की बात जरूर कही जा रही है।