सुजानगंज मार्ग पर रायपुर गांव के निकट मंगलवार की दोपहर पुलिस ने सड़क किनारे लावारिस हाल में खड़े ट्रक से 35 मृत गोवंश बरामद किया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ट्रक में लदे गोवंशों की गर्दन कटी थी। पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने मृत गोवंशों को गड्ढा खोदवाकर मिट्टी डलवा दी। पुलिस अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ गो-हत्या व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
रायपुर गांव में सड़क किनारे लावारिस हाल में खड़े ट्रक से खून की बूंदें टपकती देख ग्रामीणों ने तरह-तरह की आशंकाएं होने पर पुलिस को सूचना दी। पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। तलाशी में ट्रक से 35 मृत गाय व बछड़े बरामद हुए। सभी के गर्दन कटे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को उकनी गांव में ले जाकर निर्जन स्थान पर पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया।
वहीं गड्ढा खोदवाकर शवों को दफना दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि पशु तस्कर वध के बाद गोवंश पड़ोसी जिले आजमगढ़ ले जा रहे थे। जगह-जगह पुलिस चेकिग होने पर ट्रक लावारिस हाल में छोड़कर भाग गये। थानाध्यक्ष राम बहादुर चौधरी ने बताया कि अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध गो-हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक सीज कर नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है।