अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, ऑक्सीजन मास्क पहनकर अंदर फंसे लोगों को बचाने में जुटी टीम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में सोमवार सुबह एक होटल के अंदर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फिलहाल आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक, आग हजरतगंज के लेवाना होटल में लगी है। वहीं, होटल के अंदर फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फायर विभाग और बचाव टीम ऑक्सीजन मास्क पहनकर लोगों को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं।

वहीं, किसी अनहोनी की आशंका में मौके पर तीन एंबुलेंस भी तैयार रखी गई हैं। बताया जा रहा है कि होटल में सोमवार तड़के आग लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल होटल के कमरों से खिड़की के शीशे तोड़कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। होटल के अंदर आग का धुंआ इतना ज्यादा है कि सुरक्षाकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं।फायर विभाग के डीजी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया, ‘होटल के कमरे धुएं से भर गए हैं, जिसकी वजह से अंदर जाना मुश्किल हो रहा है, खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है, 2 लोगों को बचा लिया गया है।’