‘रोटियों पर 5%, परांठे पर 18%, BJP आपके जेब से पैसा निकाल रही’, हिमाचल में भूपेश बघेल ने भरी हुंकार
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल हिमाचल दौरे पर हैं। सोलन में सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में शामिल हुए। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 3 चौथाई बहुमत से कांग्रेस को हिमालचल में जिताइए क्योंकि बीजेपी जीएसटी के बहाने आपके जेब से पैसा निकाल रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”बीजेपी सरकार पेट्रोल, डीजल, पीएनजी की कीमतें बढ़ाकर आपकी जेब से पैसा निकालने का काम कर रही थी। अब उन्होंने जीएसटी भी लगाया है, ‘रोटियों’ पर 5% और ‘परांठे’ पर 18%… हिमाचल में कांग्रेस को 3/4 बहुमत से जीत दिलाएं।”
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”कांग्रेस ने आपको 10 गारंटी दी है। मैं आपको बताऊंगा कि हम कैसे इन सारे वादों को पूरा करेंगे। मैं छत्तीसगढ़ से आया हूं जहां राहुल गांधी ने 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। सरकार बनने पर, हमने इसे 10 दिनों या 10 घंटे के भीतर नहीं, बल्कि 2 घंटे के भीतर किया।”
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ”हिमाचल प्रदेश की जनता ने सोलन में परिवर्तन प्रतिज्ञा लेकर बदलाव का शंखनाद कर दिया है। हमारी महासचिव प्रियंका गांधी जी ने आज (14 अक्टूबर) हिमाचल की जनता के सामने हिमाचल के नवनिर्माण का मॉडल रखा है। अपार जनसमर्थन ने बता दिया कि बदलाव निश्चित है।” अपने एक अन्य ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल बोले, ”हिमाचल की जनता ने परिवर्तन प्रतिज्ञा के माध्यम से बदलाव का शंखनाद किया और आज ही हिमाचल में बदलाव की तिथि भी घोषित हो गयी है। 12 नवंबर को हिमाचल की जनता परिवर्तन के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देगी और हिमाचल के नवनिर्माण का शुभारम्भ होगा।”