अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

रोज 9 घंटे की जाॅब करने के बावजूद काजल ने बन कर दिखाया IAS

काजल जावला 4 बार आईएएस प्रिलिम्स एग्जाम क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिर में 2018 में वह यूपीएसससी एग्जाम क्रैक करने में सफल हुई। काजल जावला ने 28वीं रैंक हासिल की।

काजल पिछले 9 सालों से जॉब कर रही थीं। रोज 9 घंटे की जॉब करते हुए सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी करना कितना मुश्किल हो सकता है, इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

काजल जब जॉब के लिए जाती थीं तो कैब में पढ़ाई करती रहती थीं। इसके बाद घर लौटने भी पढ़ाई करती थीं। इस दौरान उसे अपने पिता, पति और घरवालों की पूरी मदद मिली। 4 बार की असफलता के बाद पांचवें प्रयास में जब उन्होंने आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की तो उनके साथ घर वालों की खुशी को कोई ठिकाना नहीं था।

See also  फोन में इस Bug से चुराया जा रहा है आपके बैंक अकाउंट का पासवर्ड, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना...