अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुरुग्राम : मशहूर रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन सिंह ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। मूलतः वे जम्मू की निवासी थी , उनकी मौत की जानकारी उनके दोस्त ने दी जो गुरुग्राम सेक्टर- 47 में दोनों किराए से रहते थे। उन्होंने 2021 में रेडियो मिर्ची से इस्तीफा देकर खुद फ्रीलांसिंग का काम चालू किया था , और सोशल मीडिया में लाखों में फैंस थे। पुलिस उनकी आत्महत्या की जाँच करने में लगी है।