अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश हादसा

रेडियो जॉकी सिमरन ने की खुदखुशी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुरुग्राम :  मशहूर रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन सिंह ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। मूलतः वे जम्मू की निवासी थी , उनकी मौत की जानकारी उनके दोस्त ने दी जो गुरुग्राम सेक्टर- 47 में दोनों किराए से रहते थे। उन्होंने 2021 में रेडियो मिर्ची से इस्तीफा देकर खुद फ्रीलांसिंग का काम चालू किया था , और सोशल मीडिया में लाखों में फैंस थे। पुलिस उनकी आत्महत्या की जाँच करने में लगी है।

See also  खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली को दहलाने की फिराक में है आतंकी