अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति रोचक ख़बरें

रीवा में स्वास्थ्य व्यवस्था स्ट्रेचर पर -पटवारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रीवा। प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि गूगल में सर्च करके देख लो  टाॅप बलात्कारी और भ्रष्टाचारी नेता कौन है। किस पार्टी में हैं। तो गूगल कहता है बीजेपी में। यदि मैं गलत निकल जाऊं तो मेरे खिलाफ केस कर देना। जीतू पटवारी अपने भाषण और प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम को निशाने पर लिये। उन्होंने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने की बात करने वालोें से ये पूछो रीवा के अस्सी फीसदी से ज्यादा लोग नागपुर इलाज क्यों कराने जाते हैं। प्रदेश का स्वास्थ्य व्यवस्था स्ट्रेचर पर है।

डिप्टी सीएम कभी बस और ट्रेन देख लें
जीतू पटवारी ने कहा अगर सच्चाई जाननी है तो डिप्टी सीएम एक दिन नागपुर जाने वाली बस और ट्रेन में सफर करके दिखा दें। रीवा से 100 में 80 लोग इलाज के लिए नागपुर जा रहे हैं। आपने कैसा प्रदेश बनाया जो हर जगह कोरेक्स ही कोरेक्स है। लोग कोरेक्स की तस्करी से परेशान हैं। डिप्टी सीएम आप अपने मोहल्ले में जाकर देख लो। कौड़ियों के दाम में जमीन का सौदा कर दिया।

हम पत्रकारो के साथ हैं
रीवा पहुंचे जीतू पटवारी नेे संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान वे भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भोपाल में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के ऊपर हमला किया जाता है। उनकी आवाज को दबाने और कुचलने का काम किया जाता है। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा लगाया जाता है। हम कदम से कदम मिलाकर पत्रकारों के साथ खड़े हैं।

मोहन सरकार में पुलिस पिट रही 
मऊगंज की घटना पर जीतू पटवारी ने कहा कि मऊगंज में पुलिस पर हुए हमले युवक पर हुए हमले दोनों की कड़ी निंदा करते हैं। प्रदेश में आए दिन पुलिस पीटी जा रही है। इसके लिए प्रदेश की मोहन सरकार जिम्मेदार है। जहां गृह मंत्री तक किसी को नहीं बनाया जा रहा है।

See also  चुनाव आयोग मणिपुर राहत शिविरों में मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित करेगा
Oplus_131072

हेलीकाप्टर लांचिग नहीं होनी चाहिए
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने इशारों इशारों में अभय मिश्रा को लेकर कहा कि किसी भी नेता की हेलिकाप्टर लान्चिंग नहीं होनी चाहिए। अगर कोई भाजपा में जाए और फिर एक दिन पहले लौट कर आ जाए और पार्टी उसे टिकट दे दे। इस तरह की बात दोबारा नहीं होनी चाहिए। हम सब कांग्रेस के लोग एक दूसरे की टांग पकड़कर खींचने लगते हैं। इस चक्कर में भाजपा आगे निकल जाती है। जबकि ऐसा किसी सूरत में नहीं होना चाहिए। हमारे प्रयासों में कमी रह जाती है। यही हमारी हार का सबसे बड़ा कारण हैं। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग कभी कभी ऐसा काम करते हैं। जिससे कि दूसरे व्यक्ति को हंसी उड़ाने का मौका मिलता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

राजेंद्र शुक्ल को राजनीति में मैं लेकर आया
अजय सिंह ने कहा कि राजेंद्र शुक्ल को राजनीति में मैं लेकर आया था। मैंने उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद दिलाया था। लेकिन दुर्भाग्य है कि मैं उन्हें राजनीति में लेकर आया। आज वो उपमुख्यमंत्री हैं और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है। उधर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग कभी कभी ऐसा काम करते हैं। जिससे कि दूसरे व्यक्ति को हंसी उड़ाने का मौका मिलता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।