मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया। रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के गुंबद से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी अस्पताल में कराया गया। यहां सीनियर पायलट की मौत हो गई। पायलट प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक एमपी के रीवा जिले में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. जिसमें मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना एरिया के उमरी गांव की है. पलटन कंपनी का विमान उमरी एयरपोर्ट पर छात्रों को प्रशिक्षण देता था। ऐसे में देर रात करीब 11.30 बजे पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रवींद्र किशोर सिन्हा (54) निवासी पटना निवासी छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहा था।
वहीं रात करीब 11.30 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी वह उमरी गांव के पास स्थित मंदिर के शिखर से जा टकराया. टक्कर लगते ही जोर का धमाका हुआ और विमान का मलबा चारों ओर बिखर गया। घरों के अंदर सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए। घटना की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें दोनों घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पायलट की बीती देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि छात्र का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
फिलहाल हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण पायलट मंदिर का गुंबद नहीं देख पाया और उससे टकरा गया। कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी नवनीत भसीन शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।