अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश प्रदेश यात्रा राजनीति संपादकीय

रीवा -बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर।आदरणीय साथियों 🙏 आज रीवा -बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने संबंधी ज्ञापन माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को उनके विधानसभा कक्ष में सौंपा गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा रेल मंत्री जी भारत सरकार से आग्रह किया जावेगा कि रीवा -बिलासपुर ट्रेन को बिलासपुर जोन से जबलपुर जोन स्थानांतरित करें जिससे उक्त ट्रेन का मेंटेनेंस रीवा स्टेशन में हो सके ऐसा होने पर उक्त ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने में समस्या नहीं होगी। आदरणीय मुख्यमंत्री जी का विंध्याचल कल्याण समाज हार्दिक धन्यवाद् एवं आभार व्यक्त करता है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में हमारी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी एवं विंध्य वासियों को रीवा से दुर्ग तक सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।🙏 जय मां विंध्यवासिनी।।🙏🌹 कल्याण प्रसाद पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष।।

See also  गुपचुप वाले के पास उमड़े ग्राहक, डोसा वाले ने की मारपीट