अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

रिश्वतखोरी से किसान त्रस्त, मोटी रकम वसूल रहा पटवारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से घूसखोरी लगातार बढ़ रही है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक पटवारी का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पटवारी किसान से घूस लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट चुका हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि, पटवारी बिना पैसे के कोई भी सरकारी काम नहीं करता। पंजीयन, त्रुटि सुधार जैसे मामलें में भी ग्रामीणों से मोटी रकम वसूली जाती है। ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ SDM से शिकायत की है। यह मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि किसानों और ग्रामीणों को सरकारी कामों के लिए अक्सर रिश्वत देने की मजबूरी का सामना करना पड़ता है।

 

See also  छत्तीसगढ़ : न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान: श्री भूपेश बघेल