अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रिश्तेदार के घर पहुंचे युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मामूली विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ईश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ज्योति साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजरंग चौक रावाभांठा, खमतराई रायपुर में रहती है तथा गृहणी है। ग्राम निमोरा थाना धरसींवा निवासी दयाराम साहू रिश्ते में प्रार्थिया के मामा लगते है जो कभी-कभी प्रार्थिया के घर आते है। दिनांक 25.12.2022 को दयाराम साहू का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर प्रार्थिया अपने पति सनत साहू के साथ मामा दयाराम साहू के घर निमोरा, धरसींवा गयी जहां पर उसके मामा का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण उसे अपने घर रावाभांठा खमतराई लेकर आ गयी। प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाले ईश्वर प्रार्थिया के घर कभी-कभी आते है जिससे दयाराम साहू के साथ उनका परिचय हो गया था।

दयाराम साहू घर पर था कि दोपहर के समय लगभग 12.30 बजे घर में पड़ोस में रहने वाले ईश्वर आया और मामा दयाराम साहू के पास बैठ गया, मामा और ईश्वर आपस में बात कर रहे थे। प्रार्थिया कुछ समय बाद अपने रूम में खाना खाने के लिए चली गई और खाना खाकर सो गई। दोपहर करीब 02ः00 बजे के आसपास प्रार्थिया की बेटी राघनी साहू ने आकर प्रार्थिया को बताया कि मामा दया राम साहू को ईश्वर डण्डा से मारपीट कर रहा है। जिस पर प्रार्थिया जाकर देखी तो ईश्वर, मामा दयाराम साहू के साथ किसी बात को लेकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हत्या करने के नियत से डण्डा से मारपीट कर रहा था, जिसे प्रार्थिया छुडाने का प्रयास किया गया तब ईश्वर ने उसे भी डण्डा से मारपीट किया जिससे उसके पैर, कमर, तथा जांघ में चोट आई है।

ईश्वर द्वारा मामा दयाराम साहू की हत्या करने की नियत से डण्डा से सिर व शरीर के अन्य भाग में मारकर गंभीर चोट पहंुचाया गया, जिसे उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये जहां डक्टर द्वारा प्रार्थिया के मामा दयाराम साहू को मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1097/22 धारा 294, 506, 323, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

See also  21 जुलाई 2022: कुंभ राशि वाले बेवजह के खर्चों से बचें, जानें क्या कहती है आपकी राशि