अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष के लिए लंबे समय से हो रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में तय हुआ कि पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन इस मीटिंग के खत्म होते ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बड़ा बयान देकर चुनावी प्रक्रिया की महत्वता को खत्म कर दिया है।
दरअसल, हरीश रावत ने कहा है कि CWC की मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए एक बयान में कहा कि राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाएंगे। हरीश रावत ने अपने बयान में कहा, “जल्द ही राहुल जी कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे। हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद करते हैं और राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार करने का अनुरोध करते हैं।” 2019 में कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं राहुल गांधी आपको बता दें कि अगर राहुल गांधी ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष होते हैं तो यह कोई पहला मौका नहीं होगा, जब उन्हें पार्टी की कमान सौंपी जाएगी। इससे पहले उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद उन्होंने खुद ही पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं।