अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता ने KBC में जीते 50 लाख, अभिनेता अमिताभ ने Chhattisgarh से भी पूछे सवाल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगांव। कौन बनेगा करोड़पति के 14 वे सीजन ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता 50 लाख रुपए जीतकर वापस लौटीं है। इस शो के दौरान उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सवाल पूछे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से जुड़े सवाल भी कोमल से पूछे गए। जिनका उन्होंने सही जवाब दिया। कुछ सवाल पर कोमल ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल भी किया। कोमल के राजनांदगांव वापस लौटने पर शहर वासियों ने कोमल का भव्य स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ से भी पूछा गया सवाल सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोमल से छत्तीसगढ़ से सबंधित सवाल भी पूछे गए। 80 हजार के सवाल में कोमल से पूछा गया कि छत्तीसगढ़ भारत में किसका सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है? इसका सही जवाब था कोयला। कोमल ने खेल के दौरान सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया, और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

राजनांदगांव में बड़े पर्दे पर दिखाया गया शो शो की शूटिंग के बाद छत्तीसगढ़ लौटने पर कोमल का भव्य स्वागत किया गया। 1 सितंबर को शो के टेलीकास्ट के दौरान राजनांदगांव में बड़े पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति शो दिखाया गया।जिसमें शहर के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। केबीसी के मंच तक पहुंचकर राजनांदगांव शहर का नाम रोशन करने पर सभी ने वेटलिफ्टर खिलाड़ी कोमल गुप्ता का सम्मान भी किया।

सभी लाइफ लाइन का किया इस्तेमाल कोमल को 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार करने के बाद 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पूछा गया कि ‘फीयरलेस गवर्नेंस किताब किसने लिखी है ?’ इस सवाल पर कोमल ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया ‘किरन बेदी’। फिर 25 लाख के सवाल के रूप में कोमल पूछा गया, इस पर भी अपने मामा की मदद से कोमल ने सही जवाब दिया।

See also  राजनांदगांव जिले में पुलिस जवान हाई अलर्ट पर

75 लाख के सवाल पर खेल छोड़ा इस सवाल के बाद कोमल के पास लाइफ लाइन समाप्त हो चुके थे । इसके बावजूद 50 लाख रुपए के सवाल पर कोमल ने सही जवाब दिया और 50 लाख जीते। यह सवाल था कि जब वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब उड़ीसा सरकार में मंत्री थीं। तब उन्हें कौन सा विभाग दिया गया था। जिसका सही जवाब था वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री, इसके बाद 75 लाख का सवाल पर कोमल ने गेम छोड़ दिया।

बचपन से रहीं है मेधावी छात्रा कोमल गुप्ता राजनांदगांव जिले के सबसे पुरानी व्यामशाला जय भवानी व्यामशाला में प्रैक्टिस करती हैं। और वे अनेक राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली कोमल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। वहीं कोमल के पिता रवि गुप्ता बॉडी बिल्डर हैं। जिन्होंने हमेशा बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कोमल लगभग 3 सालों से कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए प्रयास कर रही थी। लेकिन इस बार किस्मत ने साथ दिया और वह केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच गई।इस शो के दौरान वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता को अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मीराबाई चानू से भी मिलवाया।

 

कोमल ने कभी नही मानी हार राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल ले चुकी कोमल वेटलिफ्टिंग में माहिर हो चुकी हैं। शो के दौरान कोमल ने बताया कि बचपन में कोमल घर का सामान सब तोड़ देती थी, इसलिए माता-पिता ने वेटलिफ्टिंग कराई। खिलाड़ी कोमल ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें प्रेक्टिस के लिए एक साल में 3600 रूपए मिलते थे।जबकि वेटलिफ्टिंग में साल भर में 35 हजार रुपये का खर्चा आता है। अब सीनियर होने के बाद वो भी बंद कर दिया गया। लेकिन फिर भी कोमल ने अपना खेल जारी रखा।

See also  छत्तीसगढ़ में राजस्थान जैसी स्वास्थ्य बीमा योजना, एक माह में लागू होगा नया मॉडल