अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

राशन में गड़बड़ी करने पर श्योपुर के फूड इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, CM शिवराज ने मीटिंग के दौरान किया सस्पेंड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बाद से माध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार सुबह 7 बजे श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए राशन वितरण से जुड़ी गलत जानकारी देने पर श्योपुर जिले के खाद्य अधिकारी (DSO) को सस्पेंड कर दिया। बता दे वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्वाइंट वॉइस पॉइंट बात की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि जो काम के बदले दाम मांगे, उन्हें नौकरी से बाहर करो। सीएम ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। जानिए पूरा मामला..

सीएम ने क्यों DSO को सस्पेंड किया रजौली मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज ने कलेक्टर से पूछा कि ‘राशन आपके ग्राम’ तहत 4 गाड़ियां संचालित है और मेरे पास जो शिकायत है, उसमें उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रही? जिस पर जवाब देते हो कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण मामले में लापरवाही के मामले में 11 FIR की गई है। पेनाल्टी भी लगाई गई है। पीएम ने कहा कि बाकी ऊपर सख्ती से कार्रवाई करो राशन में गड़बड़ करने वालों को छोड़ो नहीं। वहीं एसपी ने CM को बताया कि हमने कल दो ट्रकों को पकड़ा था। जिसमें भारी मात्रा में चावल भरा हुआ था। इसी को लेकर सीएम ने आंकड़े चेक किए और DSO को फटकार लगाई।

CM ने कहा कि डीएसओ गलत तथ्य पर प्रस्तुत न करें श्योपुर में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि डीएसओ गलत तथ्य प्रस्तुत ना करें गरीबों को तक सही तरीके से राशन पहुंचे, ये हमारी जिम्मेदारी है। DSO को मैं अभी सस्पेंड करता हूं।बता दे प्रदेश में 5 दिन के अंदर यह तीसरा मामला है जब सीएम शिवराज ने फूड ऑफिसर को सस्पेंड किया है। इससे पहले डिंडोरी और झाबुआ में सीएम शिवराज DSO को सस्पेंड कर चुके हैं।

See also  पूर्णिमा तिवारी का चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार तेज

डिंडोरी में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को किया था सस्पेंड 25 को सितंबर डिंडौरी में मुख्यमंत्री ने पहले तो डीएसओ अधिकारियों को जनता के बीच जमकर फटकारा। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया था। मुख्यमंत्री ने तल्ख लहजे में DSO अधिकारी से सवाल करते हुए कहा है कि ‘चल रहा’ कब तक चलेगा भाई। 70 हजार कार्ड में से सिर्फ 30 हजार कार्ड बने। तुमने काम में लापरवाही की, इसलिए तुमको सस्पेंड कर रहे हैं।

झाबुआ में बोले थे सीएम शिवराज मामा किसी को नहीं छोड़ेगा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत देवजी में जन सेवा शिविर के दौरान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन से संबंधित शिकायतों पर कहा था कि सफाई अभियान जारी है, जो गड़बड़ करेगा, उसको मामा किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा। इस दौरान सीएम ने डीएसओ त्यागी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।

आखिर सीएम शिवराज इतने एक्शन में क्यों ? दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत केंद्र और राज्य की योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से शिविर के माध्यम से उनसे मिल रहे हैं और शिकायतें जान रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि अब ग्राम वासियों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। सरकार खुद आपके काम करवाने के लिए आपके गांव में आएगी। इन ही शिविरों में कई शिकायतें आ रही है। और शिकायतों की फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज एक्शन में आ जाते हैं। बता दे सबसे ज्यादा शिकायतें गांव में राशन से जुड़ी हैं। इसी बात को लेकर सीएम सीधा जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर रहे हैं। जिस स्तर पर गड़बड़ी मिल रही है उसे स्तर पर सीएम शिवराज कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर रहे हैं।

See also  मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा