अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

रावण के दहन के लिए इस गांव पहुंचे ‘रामायण’ के राम और सीता, देखते ही लोगों ने उठाई पूजा की थाल और फिर..

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। आज पूरे देश में दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर दशहरा हर साल मनाया जाता है। बात जब भी श्रीराम की हो, तो टीवी पर बड़े लंबे समय तक राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का चेहरा खुद ब खुद सामने आ जाता है। अरुण गोविल ने अपने किरदार से छाप ही कुछ ऐसी छोड़ी है। अरुण गोविल और दीपिका को जहां भी लोग देखते थे, उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़ते थे। अब अरुण गोविल, दीपिका चिलखिया और सुनील लहरी हाल ही में महाराष्ट्र के अहमदनगर के खरदा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने रावण को जलाया।

गांव पहुंचे सीता-राम रामायण में माता सीता का बेहतरीन किरदार निभाने वाली दीपिका चिलखिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी को भीड़ ने घेरा हुआ है। एक महिला तीनों की आरती उतार रही हैं।

वायरल हुआ वीडियो ये वीडियो सुनील लहरी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तीनों को जनता का अपार प्रेम मिल रहा है। वहीं वीडियो शेयर करने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में भी एक्टर्स के प्रति अपना खूब प्यार दिखाया है।

चर्चा में रहे थे अरुण गोविल बताते चलें कि इससे पहले अरुण गोविल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट पर एक महिला उन्हें देखते ही उनके पैर छूने लगीं। महिला को देखकर अरुण भी हक्के-बक्के रह गए।

See also  दिवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट, गोरखपुर में देखे गए चार संदिग्ध, एक हिरासत में

Related posts: