अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

रायपुर : SDM कोर्ट ने प्लॉटिंग पर लगाई रोक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। SDM कोर्ट ने ग्राम उरकुरा स्थित सरकारी जमीन और नाले के पास की जा रही प्लॉटिंग पर रोक लगा दी है। साथ ही आगामी सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। रायपुर लैण्ड डेव्हलपर्स के पार्टनर ओमप्रकाश सरवैया ने न्यायालय में अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि विक्की गोस्वामी खसरा नंबर 336 से लगी शासकीय भूमि और नाले पर अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग कर रहा है। न्यायालय ने थाना प्रभारी और हल्का पटवारी को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य न रुकने की स्थिति में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए और स्थल की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें आरोपी से जवाब मांगा गया है।

See also  फर्जी पुलिस का एक गिरोह सक्रिय, घर में घुसकर कर रहे लूटपाट