अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में मफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा कि तीन मंजिला इमारत का काम चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है।