अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश प्रशासन

रायपुर, बिलासपुर समेत 23 जगहों पर रेलवे ने डीआरएम बदले

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली:  23 अलग-अलग जगहों पर रेलवे द्वारा नए मंडल रेल प्रबंधकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें दक्षिण – पूर्व – मध्य रेलवे में रायपुर , बिलासपुर और नागपुर शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) की मात्र 2 वर्षों के लिए होती है, उनका काम किसी एक रेल मंडल को देखना होता है। 2 वर्ष की सेवा के बाद उन्हें क्षेत्रीय मुख्यालय में किसी समकक्ष या पदोन्नति वाले पर ट्रांसफर किया जाता है। बोर्ड ने संबंधित जोनो के महाप्रबधकों को 23 अलग आदेश जारी किए है और उन्हें नए नियुक्ति वाले प्रबंधकों की जानकारी दी गई है। रेलवे ने नए प्रबंधकों की नियुक्ति देश के विभिन्न जोनो में है। उनमे पक्षिम – मध्य रेलवे में कोटा और जबलपुर, उत्तर – पक्षिम से अजमेर, पक्षिम रेलवे में रतलाम और मुंबई , दक्षिण पक्षिम रेलवे में हुब्बली , मध्य रेलवे सीएसटीएम, सोलापुर, नागपुर और पुणे , उत्तर रेलवे में अंबाला, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे में लुमडिंग , पूर्व रेलवे में मालदा, दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर, उत्तर पूर्वी रेलवे में लखनऊ और इज़्ज़तनगर वहीँ दक्षिण पक्षिम रेलवे में बेंगलुरु शामिल है।

See also  9वी कक्षा की मासूम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या