अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

रायपुर निगम ने पतंग दुकानों में मारी रेड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में कुछ पतंग दुकानों में कथित रूप से चाइनीज मांझा का विक्रय किये जाने से सम्बंधित मिली जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग की सभी जोनों की टीमों द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी के नेतृत्व, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में पंतंग दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान संतोषी नगर में दो पतंग दुकानों में 8 बंडल चाइनीज मांझा मिला, जिसे निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के निर्देश पर निगम जोन 6 राजस्व विभाग की टीम ने सम्बंधित पतंग दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल सम्बंधित दो दुकानों से कुल 8 नग चाइनीज मांझा जब्त कर लिया है और इसमें प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. निगम जोन 4 की राजस्व विभाग की टीम द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी श्री मानकुराम धीवर के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निगम जोन 4 के तहत स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के तहत सती माता सत्ती बाजार के पास संजय पतंग दुकान को अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं मिलने पर तत्काल दुकान को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गयी है. निगम जोन 4 क्षेत्र में श्याम टाकीज बूढ़ापारा के पास की दो पतंग दुकाने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बन्द पायी गयीं. राजधानी शहर में चाइनीज मांझा की जनशिकायतों का त्वरित निदान करने नगर निगम क्षेत्र में अभियान जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार आगे भी सतत जारी रहेगी.

See also  तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हालत गंभीर

Related posts: