अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

रायपुर नगर निगम में 4:00 तक मतदान 44.50प्रतिशत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रदेश में दोपहर तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है. मतदान करने में महिलाएं पुरुष मतदाताओं से आगे निकली हैं. दो बजे तक 54% से ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग की है. वहीं 51.76 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है. दो बजे तक धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में सबसे ज्यादा 80.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बिलासपुर जिले में 2 बजे तक 35.81 % मतदान
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 33.68 % मतदान
तखतपुर नगर पालिका में 49.46 प्रतिशत मतदान
रतनपुर नगर पालिका में 44.25 प्रतिशत मतदान
बोदरी नगर पालिका में 49.65 प्रतिशत मतदान
बिल्हा नगर पंचायत में 51.34 प्रतिशत मतदान
कोटा नगर पंचायत में 43.38 प्रतिशत मतदान
मल्हार नगर पंचायत में 53.73 प्रतिशत मतदान
कोरबा जिले में दो बजे तक 37.30% मतदान
नगर पालिका निगम कोरबा में 34.45% मतदान
नगर पंचायत छुरीकला में 62% मतदान
नगर पालिका परिषद दीपका में 33.50% मतदान
नगर पालिका परिषद कटघोरा में 50.77% मतदान
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 47.39% मतदान
नगर पंचायत पाली में 55.77 प्रतिशत मतदान
राजनांदगांव जिले में दो बजे तक 55.11% मतदान
डोंगरगढ़ में 54.43 प्रतिशत मतदान
डोंगरगांव में 56.09 प्रतिशत मतदान
छुरिया में 79.39 प्रतिशत मतदान
लाल बहादुर नगर में 83.85 प्रतिशत मतदान
धमतरी में 2 बजे तक 53.02 प्रतिशत मतदान
नगर पालिका निगम धमतरी में 44.43 प्रतिशत मतदान
देवेन्द्र नगर के मुजफ्फर खान ने भी सपरिवार मतदान कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया। बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। मेयर के लिए 16 और 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 4 बजे तक करीब 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 2 बजे तक 28.9 प्रतिशत और 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

See also  छत्तीसगढ़ : रायपुर के गोवंश में एनीमिया अधिक, दुधारू पशु भी हो रहे मौसम से बीमार...