अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर के शुभम मिश्रा बनें सब इंस्पेक्टर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कहते हैं कि लक्ष्य चाहे कितनी भी बड़ा हो, यदि आपने चुनौतियों का सामना कर संघर्ष किया है तो सफलता एक दिन अवश्य मिलती है। ऐसी ही कहानी है मध्यमवर्गीय परिवार के शुभम मिश्रा की है। बीरगांव रायपुर निवासी शुभम मिश्रा (26 वर्ष) पिता मनोज मिश्रा का चयन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर में हुआ है। परीक्षा में शुभम को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ रीजन से प्रथम और आल इंडिया की 20वीं रैंक प्राप्त हुई है। शुभन मिश्रा ने बताया कि मेकेनिकल स्ट्रीम से बीटेक करने के बाद वे दिल्ली में बैजुस में नौकरी करने लगे थे। कोरोना काल के समय वे रायपुर लौट आए। यहां उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

वर्ष-2020 में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली सब इंस्पेक्टर के लिए प्रथम चरण की परीक्षा दी। शुभम ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा में लगभग चार लाख प्रतिभागी शामिल हुए थे। उसके बाद दूसरे फिर तीसरे चरण में मुश्किल शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता मिली। सिर्फ सफलता ही नहीं, बल्कि मेरिट में भी उनका नाम आया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पूरा दौर बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन धैर्य रखकर वे अपनी तैयारी करते रहे। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय स्वजनों को और गुरुजनों को दिया है।