अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

रामराजा सरकार की नगरी में खुलेआम शराबखोरी, मंदिर के पास ही बिक रही शराब

Orchha में सरकार ने शराब की अधिकृत दुकान को बंद कर भगवान श्रीरामराजा सरकार की नगरी को पवित्र तो घोषित कर दिया, लेकिन यहां शराब बिकना बंद नहीं हुआ। किराना, चाय-पान की दुकानों तक पर शराब बिक रही है। उमा भारती के आंदोलन के बाद मप्र के ओरछा को पवित्र शहर घोषित करते हुए यहां की इकलौती शराब दुकान को बंद कर दिया गया है। बावजूद इसके अब ओरछा में श्रीरामराजा सरकार के मंदिर के आसपास ही अवैध शराब बिकने लगी है। सूचना के बाद आबकारी और पुलिस विभाग सक्रिय हुआ है।

ओरछा थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने सागर आईजी के निर्देश के बाद ओरछा में संयुक्त रुप से कार्रवाई कर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई व धरपकड़ शुरू कर दी है। ओरछा में रविवार को चिन्हित अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर शराब जब्त की गई हैं। इससे साफ है कि एक सरकारी दुकान बंद होने के बाद यहां गली-गली अवैध शराब का कारोबार होने लगा है। बता दें कि ओरछा में मंदिर से चंद मीटर दूर ही किराने की दुकान, चाय-पान की गुमटियों पर अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब परोसी जा रही हैं।

टूरिस्ट प्लेस होने का भरपूर फायदा उठा रहे व्यापारी, होटल कारोबारी ओरछा भगवान श्रीरामराजा सरकार के मंदिर के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है। इसक अलावा यह शहर पूर्ण रूप से पर्यटन नगरी है। यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं। अमूमन यहां की अधिकांश होटलों में सैलानियों को पीने-पिलाने की बड़े आराम से व्यवस्था कर दी जाती है।

See also  सियासत के गढ़ में ग्रामीण जनप्रतिनिधि सम्मेलन, सीएम शिवराज पढ़ाएंगे सुशासन का पाठ

Related posts: