अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

रातोंरात अरबपति बनी महिला, मगर लौटा दिया सारा पैसा जानिये पूरा मामला…

क्या हो अगर आप रातोंरात अरबपति बन जायें? मगर तब क्या हो अगर आपको मिले हुए अरबों रुपये वापस लौटाने पड़ जायें। एक ऐसा ही मामला सामने आया है अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास का। नॉर्थ टेक्सास में Ruth Balloon नाम की एक महिला के खाते में अचानक से 3.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 2.62 अरब रुपये आ गये। मगर 35 वर्षीय यह महिला केवल एक दिन ही अरबपति रह सकी। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को अपान बैंक अकाउंट चेक करने पर 3.7 करोड़ डॉलर मिले। पहली बार में रुथ बैलून को लगा कि किसी ने बतौर गिफ्ट ये पैसे उनके खाते में भेजे हैं। वे इस पैसे में कुछ पैसे चैरिटी करके रियल एस्टेट में निवेश करने के बारे में सोचने लगीं। रुथ बैलून ने बैंक से बात करनी चाही, मगर उस दिन बैंक की तरफ से तब तक चैट का ऑप्शन बंद कर दिया गया था। उन्होंने इसके बाद अपने अकाउंट बैलेंस का फोटो अपने पति को भेजी। उनके पति ब्रायन को यह किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला लगा।

लौटाने पड़े पैसे

यह मामला लिगेसी टेक्सास बैंक से जुड़ा हुआ। बैंक से संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि यह पैसा गलती से उनके खाते में आ गया है। यह पूरा मामला बैंक के एक कर्मचारी की गलती है। कर्मचारी की गलती से रुथ बैलून के खाते में यह पैसे आये। बैंक ने एक बयान में कहा कि एक क्लर्क ने गलती से पैसे जमा करते समय रुथ का अकाउंट नंबर डाल दिया। बैंक ने रुथ से माफी मांगते हुए सारे पैसे वापस लिये।

See also  25 फुट गहरे बोरवेल में गिरा दो साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी

गलती पकड़ में आ गयी

गलती पकड़े में आते ही रुथ बैलून के अकाउंट से पैसे वापस ले लिये गये। साथ ही बैंक ने कहा कि अगर रुथ बैलून इस बारे में जानकारी नहीं देती तो भी बाद में यह गलती पकड़ में आ जाती और उनके खाते से पैसे निकाल लिये जाते। इस पूरी घटना पर रुथ बैलून ने कहा है कि उन्हें लगा किसी ने ये पैसे बतौर गिफ्ट उन्हें भेजे हैं। उन्होंने इस का स्क्रीनशॉट भी रखा है।