अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

राज्यसभा के लिए रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन

रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, खबर यह कि, मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्रीमंडल की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया है।

राज्यसभा चुनाव में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने पर्चा भर दिया है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। इधर, जेसेसीजी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है हालांकि समर्थक-प्रस्तावक की संख्या पूरी नहीं होने के कारण उनका नामांकन खारिज हो जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशियों के बाहरी होने की बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यसभा में ऐसा होता है और भाजपा सहित सभी पार्टियां दूसरे प्रदेश से प्रतिनिधि भेजती हैं।

कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उसके एक दिन बाद सोमवार शाम को पार्टी के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन दिल्ली से रायपुर पहुंचे। मंगलवार की सुबह दोनों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों ने परिचय कराया गया। यहीं नामांकन के प्रस्तावक और समर्थकों ने हस्ताक्षर लिए गए।

See also  सीएम विष्णुदेव साय : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी