अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

Governor's Twitter account hacked
अपराध छत्तीसगढ़

राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट हैक

रायपुर। राजधानी में हैकर्स इतने सक्रीय हैं कि किसी का भी अकाउंट हैंक कर लेते हैं ऐसा ही मामला राज्यपाल अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था, हालांकि की आनन- फानन में सचिवालय के लोगों ने पासवर्ड बदलकर राज्यपाल का अकाउंट बहाल कर लिया है।

बता दें कि, हैकरों ने एक बार फिर हैकिंग की घटना को अंजाम दिया है। हैकरों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट हैक कर क्रिप्टो कर्रेंसी के नाम से ट्वीट कर रहे थे, हालांकि जैसे ही अकाउंट हैक होने की जानकारी हुई तो तत्काल प्रभाव से राजभवन के सचिवालय को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद सचिवालय के लोगों ने पासवर्ड बदलकर राज्यपाल के अकाउंट को बहाल कर लिया है. जिसकी पुष्टि रायपुर सायबर सेल ने की है।

हालांकि, हैकिंग की घटना इससे पहले भी सामने आ चुकी है. कुछ दिन पहले हैकरों ने छत्तीसगढ़ के सीएमओ के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर क्रिप्टो कर्रेंसी के नाम से लगातार ट्वीट किया था।

See also  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात...