अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

स्वास्थ्य

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन नहीं कर रहा रेस्पॉन्स, जिम के स्टाफ ने बताई बेहोश होने से पहले क्या थी उनकी हालत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान आए हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर है कि राजू आईसीयू में वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। आपको बता दें कि गत बुधवार दोपहर को जिम में ट्रेडमिल पर वॉक करते समय अचानक राजू श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है। एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई। इसके बाद से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

राजू श्रीवास्तव की स्थिति चिंताजनक राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा के मुताबिक उनके पापा फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। एनबीटी की खबर के अनुसार राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार हे लेकिन बहुत ही कम। उनकी स्थिति अब भी चिंतानक बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव की पूरा परिवार इस वक्त दिल्ली के एम्स में मौजूद है और दुनिया भर में फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। आपको बता दें कि राजू लगातार लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं। राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी भी नाजुक ही बनी हुई है।

राजू लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर आपको बता दें कि गत 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। वर्कआउट करते हुए अचानक ही वह बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों को लगा कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से ही ऐसा हुआ है। इसके तुरंत बाद जिम के स्टाफ उन्हें दिल्ली के एम्स में लेकर पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू लगातार लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं। बुधवार में वह अब तक होश में नहीं आए हैं।

See also  भोजन के पाचन में बेहद मददगार साबित होता है पनीर

राजू श्रीवास्तव को थी हार्ट से जुड़ी समस्या एनबीटी की खबर के अनुसार राजू श्रीवास्तव को हार्ट से जुड़ी समस्या पहले भी हो चुकी थी। बताया जाता है कि हार्ट की तकलीफ की वजह से पहली बार उन्हें 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं दूसरी बार 7 साल पहले राजू श्रीवास्तव हार्ट की समस्या के चलते ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भी भर्ती हुए थे। आपको बता दें कि हार्ट की समस्या दिखाई देने के बाद इलाज के दौरान स्टेंट भी डाला गया था।

जिम के लोगों ने कही ये बात वहीं जिस जिम में राजू वर्कआउट कर रहे थे वहां के स्टाफ का कहना है कि राजू बिल्कुल फिट नजर आ रहे थे। वह बेहोश होने के काफी देर पहले से जिम में मौजूद थे और एक्सरसाइज कर रहे थे। वह अन्य लोगों की तरह बिल्कुल नॉर्मल नजर आ रहे थे। वह आराम से ट्रेडमिल पर वॉकिंग कर रहे थे लेकिन अचानक ही वह जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।

ब्रेन सही से नहीं कर रहा रेस्‍पॉन्‍स राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका ने बताया कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरीके से रेस्‍पॉन्‍स नहीं कर रहा है और इसी के चलते उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। डॉक्टरों की मानें तो जब तक उन्हें होश नहीं आता उनका इलाज सही से नहीं हो पाएगा। सही ट्रीटमेंट के लिए राजू श्रीवास्तव का होश में आना बहुत ही जरूरी है।