अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

राजीव भवन कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। कार्यालय राजीव भवन की सुरक्षा हटा दी गई है। कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आरोप लगाया है। बता दें कि राजीव भवन की सुरक्षा में 10 से ज्यादा जवान तैनात थे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को Z+ मिला है। हमने झीरम में अपने कई नेताओं को खोया है। वहीं, मामले को लेकर मलकीत गैदू ने रायपुर SP को पत्र लिखकर जानकारी दी है। वहीं, इस मामले पर सुशील आनंद ने कहा कि हमारी सरकार ने BJP कार्यालय में सुरक्षा दी थी।

कांग्रेस प्रदेश इकाई मुख्यालय ‘राजीव भवन’ की सुरक्षा में लगी कंपनी को पुलिस ने फरवरी से हटा लिया है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यालय में विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक से अविलंब सुरक्षा कंपनी तैनात करने की मांग की है कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय ‘राजीव भवन’ में बीते कई सालों से सुरक्षा कंपनी तैनात थी, लेकिन फरवरी 2024 को सुरक्षा कम्पनी को पूरी तरह से हटा दिया गया है। गैदू ने आसन्न लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं के साथ ही राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं को मुख्यालय में आवागमन होते रहता है. ऐसी स्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजीव भवन में अविलंब सुरक्षा कम्पनी तैनात की जाए।

See also  ब्लैकमेलर को ओड़िशा पुलिस ने छग से उठाया