अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। राजधानी रायपुर सहित देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं राजधानी रायपुर के सफायर ग्रीन विला कैंपस में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समारोह में भाग लेने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। विला समिति के अध्यक्ष दिनेश अवस्थी ने बताया कि सफायर ग्रीन विला परिवार के सभी निवासियों ने एकजुट होकर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया। इसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अदवी द्वारा बहुत ही उत्साह से भरा हुआ भाषण एवं गीत सुनाया,मास्टरी शौर्य पाठक ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। समिति के सचिव राजीव जैन जी ने बताया कि इस बार ध्वजारोहण के कार्यक्रम में विला समिति ने एक अनोखी पहल की है। भारत के 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सफायर ग्रीन विला परिवार की 75 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र की महिलाओं के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एस के पाठक, प्रभाकर राव, परेश कल्ला, सुनील गुप्ता के साथ समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सभी विला निवासी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।