अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

रहस्यमयी गड्ढा जिसे भरने की हर कोशिश रही नाकाम, वजह हैरान करने वाली

इस दुनिया में आज भी कई ऐसी हैरतगेंज चीजे मौजूद हैं जिसको जब भी हम लोग जानने की कोशिश करते हैं तो वो हमें आश्चर्य से भर देती हैं । आज हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एक ऐसा गड्डा है जिसको जितना भी भरने की कोशिश करें वो नहीं भरता है । जी हां, कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर इस गड्ढे को भरने का विडियो आया था । जिसमें बुल्डोजर की मदद से जब मिट्टी डाली जाती थी तो वो अपने आप बाहर आ जाती थी । वीडियो में दिखाया गया था कि कुछ लोग एक बुल्डोजर की सहायता से इस गड्ढे को भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें जैसे ही वो मिट्टी डालते हैं, वो अपने आप बाहर आ जाती । यहां करीब 100 फीट की ऊंचाई तक रेत का फव्वारा निकलता है, जो अंदर मौजूद किसी भी सामान को बाहर फेंक देता है।

आपको बता दें कि अल जॉफ का पूरा रेगिस्तानी इलाका करीब एक लाख 212 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । इस गड्डे के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, इस रहस्यमयी गड्ढे में कुछ भी डालने पर वो इसलिए बाहर निकल जाता है, क्योंकि यहां ब्लोहोल्स बने हुए हैं । दरअसल, रेगिस्तानी इलाकों में अक्सर छोटे-छोटे गड्ढों में ब्लोहोल्स बन जाते हैं, जिन्हें भरना नामुमकिन होता है । वैज्ञानिकों ने बताया है कि, ब्लोहोल्स मौसम, हवा के तापमान और दबाव पर निर्भर होते हैं । जब किसी गड्ढे के ऊपर से गुजरने वाली हवाएं गर्म होती हैं तो उनका घनत्व वही होता है जो गड्ढे के अंदर मौजूद हवा का होता है और यही कारण है कि जब भी इस गड्डे में कुछ भी डाला जाता है तो वो अपने आप ही बाहर आ जाता है ।

See also  एयर स्ट्राइक: पुलवामा आतंकी हमले के बदले पर शहीदों के परिजनों में खुशी, कहा- अब जाकर मिला सुकून