अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संभल में एक मंदिर के 46 साल से बंद होने और कथित हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की कमी पर सवाल उठाया है। योगी ने पूछा की क्या प्रशासन ने अचानक संभल में इतना प्राचीन मंदिर रातों -रात बना दिया ? क्या प्राचीन शिवलिंग कहीं से अचानक प्रकट हो गया ? 46 साल पहले संभल में हुए नरसंहार के दोषियों को आज तक सज़ा क्यों नहीं मिली ? योगी ने रविवार को लखनऊ में कहा की संसद में कल चर्चा संविधान की हो रही थी लेकिन मुद्दा संभल का उठ रहा था। विपक्ष संभल का राग अलापता है और इधर संभल में इन्ही के समय में 46 वर्ष पहले जिस मंदिर को बंद कर दिया था , वो सबके सामने आ गया।