शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन शराब की लत छूटती नहीं है। आज हम कुछ ऐसे ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। दुनिया भर में बहुत से लोगों को आपने शराब पीते देखा होगा। कुछ ऐसी शराब भी आती है जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
ये दुनिया की महँगी शराब:
# जे वेरी एंड नेफ्यी- रम: ये ऐसी रम है जो दुनिया की सबसे मंहगी रम है। इसकी एक बोतल करीब 35 करोड़ रुपए है। ये दुनिया में सिर्फ चार बोतले ही हैं।
# ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐल- बीयर: यह एक बीयर है। इस बीयर की कीमत 1.2 लाख है। इस बीयर की सिर्फ 30 बोतलें ही बची हैं।
# मैक्कलन सिंगल मॉल्ट- व्हिस्की: ये दुनिया की सबसे मंहगी स्कॉच व्हिस्की है। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत करीब 29 लाख रुपये है।
# स्क्रीमिंग ईगल कार्बनेट- रेड वाइन: स्क्रीमिंग ईगल कार्बनेट ये दुनिया की सबसे महंगी रेड वाइन है। इस वाइन की एक बोतल की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है। इन बोतलों की नीलामी की गई थी।
# बिलिनेयर- वोदका: यह दुनिया की सबसे मंहगे एल्कोहल में शुमार है। आपको यकीन न हो लेकिन इस वोदका की एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रुपये है। एक बोतल पर 3000 हजार हीरे जडे होते हैं।