अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़: प्रोफ़ेसर के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, जल्द कार्रवाई की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय ” कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय” एक बार फिर चर्चाओं में हैं। विश्वविद्यालय पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है,जिसके बाद नाराज़ छात्र-छात्रा लगाकर आंदोलित हैं। गौरतलब है कि यह विश्वविद्यालय अपने लचर प्रबंधन और शिक्षा के राजनीतिकरण की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने यह गंभीर आरोप लगाकर प्रोफेसर के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा का प्रोफेसर पर आरोप है कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। अगर वह इंकार करती थी,तो परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता था। प्रोफेसर की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने आखिरकार मामले की शिकायत महिला थाने में कर दी है। एएसपी चंचल तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रकरण पर पुलिस छानबीन कर रही है, शीघ्र ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ होगी।

इधर ने कुशाभाऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों की मांग है कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल को विश्वविद्यालय निलंबित करना चाहिए,क्योंकि इससे दूसरी छात्राओं में डर बैठ गया है कि उनके साथ भी भविष्य में कहीं वैसा ही कुछ गलत घट सकता है। आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर ने पीड़ित छात्रा को धमकी भी दी थी कि उसने मामले की शिकायत की,तो उसको परीक्षा में फेल करके करियर बर्बाद कर दिया जायेगा। बहरहाल इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर जांच के लिए समिति बना दी गई है। जांच समिति का फैसला आने के बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

See also  पत्नी से विवाद के बाद कमरे में गया पति और झूल गया फंदे पर