यूक्रेन जिंदा है और कभी नहीं करेगा सरेंडर… अमेरिका में कांग्रेस के सामने गरजे जेलेंस्की, मांगे हथियार
Volodymyr Zelenskyy in America: रूस के साथ शुरू हुए युद्ध के बीच पहली बार विदेश दौरे पर अमेरिका पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए ऐलान कर दिया, कि यूक्रेन सरेंडर नहीं करेगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित किया है, जिसका मकसद रिपब्लिकन सांसदों को रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा को जारी रखने के लिए राजी करना था।
कांग्रेस में गरजे यूक्रेनी सांसद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि, “अमेरिकी कांग्रेस में होना और आपसे और सभी अमेरिकियों से बात करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। सभी तबाही और निराश माहौल के खिलाफ भी यूक्रेन नहीं गिरा। यूक्रेन जिंदा है और संघर्ष कर रहा है।” यूक्रेनी राष्ट्रपति के संबोधन को अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने खड़ा होकर अभिवादन किया और तालियां बजाईं। इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि, “हमने दुनिया में दिमाग की लड़ाई में रूस को हरा दिया।” जेलेंस्की के संबोधन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के तीन सदस्यों ने यूक्रेन का झंडा अपने हाथों में ले रखा था।
बाइडेन के साथ बैठक अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की और बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को लगातार समर्थन देने का वादा किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के भाषण के दौरान पूरे संसद ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के सांसद भी शामिल थे। अमेरिकी संसद में सीनेट और कांग्रेस, दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त तौर पर संबोधित करने वाले नेताओं में अब जेलेंस्की भी शामिल हो गये हैं। अमेरिकी कांग्रेस में विदेशी नेताओं के संबोधित करने की प्रथा 1874 में शुरू हुई थी और ब्रिटिश प्रधान मंत्री विंस्टन चर्चिल के साथ ही कई वैश्विक नेता शामिल हैं।
यूक्रेन को नहीं किया जा सकता इग्नोर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि, पूरी दुनिया अब आपस में जुड़ी हुई है, लिहाजा यूक्रेन में रूस के युद्ध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, “इस लड़ाई को रोका या स्थगित नहीं किया जा सकता है। इस उम्मीद के साथ इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, कि समुद्र से आकर कोई इसकी सुरक्षा प्रदान करेगा।” उन्होंने कहा कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका से लेकर चीन तक, यूरोप से लैटिन अमेरिका तक, और हर देश से ऑस्ट्रेलिया तक, दुनिया इतनी परस्पर जुड़ी हुई है और एक दूसरे पर निर्भर है, कि किसी के लिए अलग रहकर रहना संभव नहीं है और इस तरह की लड़ाई के दौरान अलग रहकर सुरक्षित भी नहीं रहा जा सकता है।” उन्होंने कहा कि, “इस लड़ाई में हम दोनों देश एक सहयोगी हैं और अगला साल एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा। और मुझे पूरा विश्वास है, कि यूक्रेन की बहादुरी और अमेरिकी संकल्प से हमारी आम स्वतंत्रता के भविष्य की गारंटी देगा। उस वैल्यूज को स्वतंत्रता मिलेगी, जिसके लिए हम डटे हुए हैं।”
‘यूक्रेन कभी नहीं रहेगा अकेला’ वहीं, जेलेंस्की से बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, “आप कभी अकेले खड़े नहीं रहेंगे।” बाइडेन ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ बैठना सम्मान की बात है। बाइडेन ने कहा कि, “हम युद्ध के दौरान लगातार बातचीत कर रहे हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बात करना सार्थक है।” बाइडेन ने कहा कि, “मैंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि, संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेनी लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जब तक इसकी जरूरत होगी।” राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, “अमेरिकी लोग हर कदम पर आपके साथ हैं और हम आपके साथ रहेंगे। जब तक युद्ध चलेगा, हम आपके साथ रहेंगे।” बाइडेन ने कहा कि, “मुझे इस बात में कोई शक नहीं है, कि हम स्वतंत्रता की लौ बनाए रखेगें और प्रकाश बना रहेगा और अंधेरे पर उजाले की जीत होगी।”।
यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद यूक्रेनी राष्ट्रपति से बैठक के बाद अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के हथियार देने की घोषणा की है। अमेरिका अब यूक्रेन के पैट्रियट मिसाइस प्रणाली देगा, जिससे यूक्रेन काफी आसानी के साथ रूसी हवाई हमलों का मुकाबला कर पाएगा। आपको बता दें कि, पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक है और यह टारगेट को काफी आसानी से सेट करते हुए उसे ध्वस्त कर देता है। इसके साथ ही पैट्रियट मिसाइलों की तैनाती के बाद यूक्रेन काफी आसानी के साथ रूसी मिसाइलों को आसमान में ही मार गिरा सकता है। पैट्रियट मिसाइल एक तरह से यूक्रेन की सीमा को अभेद्य बना सकता है। पैट्रियट मिसाइल एक बार में चार मिसाइलों को फायर कर सकता है और यह एक लॉंग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है। पैट्रियट मिसाइल सिस्टम इतना खतरनाक है, कि ये बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और एडवांस फाइटर जेट्स को भी मार गिरा सकता है।