अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

यह है दुनिया के सबसे महंगा हीरा, कीमत जानकर उड़ने वाले हैं आपके होश

हीरा सभी रत्नों में सबसे ऊपर माना जाता है और यही वजह है कि इसकी कीमत भी बाकी सभी रत्नों से अधिक होती है। दुनिया में ऐसे कई हीरे हैं, जिनकी कीमत अरबों में है। इसके चलते आज हम आपको कुछ ऐसे ही हीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे महगें होने के साथ ही साथ बेशकीमती भी है।

‘पिंक स्टार’ दुनिया के दुर्लभ हीरों में से एक है। 59.6 कैरेट का यह हीरा अंडे के आकार का है। साल 2017 में हांगकांग में हुई नीलामी में यह गुलाबी रंग का हीरा रिकॉर्ड 462 करोड़ रुपये में बिका था। यह सबसे महंगे हीरों की बिक्री का एक विश्व रिकॉर्ड था।

‘ओपनहाइमर ब्लू’ हीरा भी दुर्लभ हीरों में से एक है। 14.62 कैरेट के इस हीरे को साल 2016 में स्विट्जरलैंड के शहर जेनेवा के क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया था, जिसमें यह करीब 329 करोड़ रुपये में बिका था।

‘ब्लू मून’ नाम का यह हीरा साल 2015 में 315 करोड़ रुपये में बिका था। एक अंगूठी पर लगे इस हीरे को हांगकांग के रहने वाले जोसफ लू ने अपनी बेटी के लिए खरीदा था। इसके बाद उन्होंने हीरे का नाम ही अपनी बेटी के नाम पर ‘ब्लू मून ऑफ जोसेफाइन’ रख दिया। यह हीरा 12.03 कैरेट का है।

14.82 कैरेट का यह हीरा दुनिया का सबसे बड़ा नारंगी हीरा है। साल 2013 में जेनेवा के क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा इसकी नीलामी की गई थी, जिसमें यह 15.6 करोड़ रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से बिका था। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रति कैरेट के हिसाब से बिकने वाला यह उस समय का सबसे महंगा हीरा था।

See also  भूल से भी चाय के साथ ना करें इस 1 चीज़ का सेवन वरना आपको भी हो सकता है कैंसर...

दुनिया के सबसे बड़े हीरों में शुमार ‘ग्राफ पिंक’ की नीलामी साल 2010 में हुई थी, जिसमें यह करीब 300 करोड़ रुपये में बिका था। 27.78 कैरेट के इस बेहद चमकदार गुलाबी हीरे को ब्रिटेन के लॉरेंस ग्राफ नामक व्यक्ति ने खरीदा था। उन्हीं के नाम पर इस हीरे का नाम ‘ग्राफ पिंक’ रखा गया।