अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

यदि आपका भी है एसबीआई बैंक में खाता तो हो जाइए सावधान,इतनी बार पैसे निकालने का भी लगेगा चार्ज !

अगर आपका SBI में अकाउंट है तो इन नियमों के बारे में जान ले नहीं तो मुसीबत में फस सकते है तो चलिए हम आपको बताते हैं SBI से पैसे निकालने और जमा करने से जुड़े कुछ खास नियम के बारे में जो हाल ही में बदले गए है।

SBI की किसी भी ब्रांच में कर सकते हैं पैसे जमा – SBI ने हाल ही में अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक और नियम बदल दिया है इस नियम में SBI ग्राहक अब देश की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं यह अभी तक 30,000 रुपये प्रतिदिन की लिमिट थी और इसके साथ ही करंट अकाउंट खाताधारकों के लिए SBI ने नई सुविधा शुरू की है इसमें अब ग्राहक प्रति दिन 2 लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा कर सकेंगे।

2 . एक दिन में ATM से पैसा निकालने का नियम बदला – SBI ने ATM से रोजाना पैसे निकालने की सीमा 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दी है और बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्लेटिनम कार्ड वाले ग्राहक एक दिन में एक लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते है।

3 . ऐसे कर सकते हैं अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन – इसके लिए आप अपने एसबीआई खाते में एक न्‍यूनतम बैलेंस हर महीने बरकरार रखकर आप ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं आपको बता दे की RBI ने देश के टॉप बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने ग्राहकों को प्रति महीने एक निश्चित संख्‍या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध कराएं।

See also  नोटबुक देखकर हैवान बन गया अध्यापक, लड़की के साथ जो किया उसे जानकर रह जाएंगे....

4 . कैश जमा करने के नियम – SBI ने अपने ग्राहकों के बैंक खातों को सुरक्षित रखने के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है इस नियम के तहत किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स पैसे नहीं जमा करा पाएगा यानी अगर x का एसबीआई में बैंक खाता है तो केवल वही कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करा पाएगा यहां तक कि कोई पिता भी अपने बेटे के SBI खाते में पैसे नहीं जमा करा पाएगा।