अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मोरबी पुल हादसे में राजकोट के BJP सांसद के परिवार के 12 सदस्यों की मौत, बोले-दोषियों को नहीं बख्शेंगे

Morbi Bridge Collapse Rajkot BJP MP family Died: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है। मच्छु नदी मोरबी के हैंगिंग ब्रिज के गिरने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। मोरबी पुल हादसे में गुजरात के राजकोट के भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई है। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, मोहन भाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा, “मैंने मोरबी दुर्घटना में अपने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। मैंने परिवार के सदस्यों को खो दिया जो मेरी बहन के परिवार से थे।” मोहन भाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बीजेपी सांसद मोहनभाई ने कहा, ”मोरबी हादसे में मेरी बहन के जेठ यानी मेरे जीजा के भाई की 4 बेटियां, 3 जमाई और 5 बच्चों को खो दिया है। यह मेरे परिवार के लिए काफी दुखद है। मैं कल शाम से घटनास्थल पर ही हूं। इस हादसे की सच्चाई 100 फीसदी सामने आ जाएगी। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर रखे हुए हैं। वह रातभर फोन से जानकारी ले रहे थे।”

यह पूछे जाने पर कि पुल को खोलने की अनुमति कैसे दी गई, भाजपा सांसद मोहन भाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा, ”यह पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी कि यह त्रासदी कैसे हुई, इसमें किस की लापरवाही है। दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा। दोषियों को हम बख्शेंगे नहीं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है।”

See also  रवि शास्त्री ने BGT 2024-25 सीरीज से पहले टीम इंडिया को महत्वपूर्ण संदेश दिया

राज्य सरकार ने कहा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। मच्छू नदी में फंसे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं और बचाव नौकाएं भी मौके पर हैं।