अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

नेपाल दौरा: PM मोदी ने सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी

लुंबिनी। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नेपाल के लुंबिनी पहुंचे। यहां उन्होंने भारत की पहल पर बनाए जा रहे सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।

इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर PM मोदी का स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा की और जल चढ़ाया। उन्होंने अशोक स्तंभ के पास दीप भी जलाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इस दौरान विकास और कनेक्टिविटी जैसे मसलों पर चर्चा होगी। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के मसलों पर भी कुछ समझौते होंगे।

PM मोदी ने लुंबिनी को ही क्यों चुना
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में मुलाकात की। दोनों राजनेता यहां दोनों देशों के बेहतर संबंधों को लेकर चर्चा करेंगे। एक दूसरे के हितों के मुद्दों पर भी बातचीत होगी। बहरहाल, सवाल ये है कि इस मुलाकात के लिए लुंबिनी ही क्यों चुना गया, काठमांडू या कोई और शहर क्यों नहीं ?

PM ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- भगवान बुद्ध के विचार संसार को और शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण बना सकते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हम भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

See also  अंजू ने सीमापार कर नसरुल्‍लाह से किया निकाह, पढ़ें अपडेट

2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा
2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। वहीं, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से उनकी यह पहली नेपाल यात्रा है। PM मोदी ने अपनी पिछली यात्रा में काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर धाम में जानकी माता मंदिर और मस्तंग में मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।